आता हूं मै तेरे चरणों में
आता हूं मै तेरे चरणों में, दे तू बदल ज़िन्दगी
करके मसाह तू खुदावंदा, करदे नई ज़िन्दगी मेरी
रूह-ए-खुदा -2, मुझे येशु से दे तू मिला
आजा तू मुझमें समा, जीवन नया दे बना
रुह -ए-खुदा.....
1. करता रहूं बंदगी तेरी, ऐसी बणा ज़िन्दगी मेरी
करता रहूं तेरे कामों को, बस ये तमन्ना खुदा मेरी
रुह -ए-खुदा.....
2. मूसा के साथ रहा जैसे, उसको सिखाई वफ़ादारी
बस जा तू मेरे ख्यालों में, बनकर खुदा मेरी रुहदारी
रुह -ए-खुदा.....
3. राहों का दीपक वचन तेरा, तू ही खुदाया सकून मेरा
दिल से पुकारु तू सुन मेरी, मेरे लिए तू जहान मेरा
रुह -ए-खुदा.....

0 comments:
Post a Comment